अजय ने कुरुद को एजुकेशन हब के रूप में दिलाई पहचान – मालक राम साहू
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। छग के अनुपूरक बजट में कुरूद को बीएड और पांच वर्षीय एलएलबी की सौगात मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष मालकराम साहू ने कहा कि कुरूद को एजुकेशन हब के रूप में पहचान दिलाने का बीड़ा यहां के विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया है। आज क्षेत्र नवोदय, सेंटर आफ एक्सीलेंस, आईटीआई, केंद्रीय विद्यालय, कृषि महाविद्यालय व शासकीय महाविद्यालयों से समृद्ध है। श्री साहू ने कहा कि विधायक अजय की कल्पना सिर्फ क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के नाम पर डिग्री बांटना नहीं है बल्कि उसकी सोच है कि इन विषयों के साथ रोजगार मूलक व न्यायसंगत समाज भी मिले ताकि कुरूद क्षेत्र के युवा रोजगार के लिए भटकाव की जगह अपने मजबूत पैरों पर खड़े हो सके। वे तमाम सुविधा दिलाना चाहते हैं जो बड़े महानगरों में उपलब्ध होते हैं। उन्होंने बताया कि श्री चंद्राकर की अपेक्षा यह भी है कि कुरूद से वकालत की पढ़ाई करके निकले छात्र-छात्राएं भारत के किसी न्यायालय में न्यायधीश की भूमिका का निर्वहन भी करें।