कुरुद एसडीओपी कृष्णकुमार पटेल व कोतवाली टीआई प्रणाली वैद की पोस्टिंग एसीबी ईओडब्ल्यू में
कोतवाली में जल्द होगी नये थानेदार की पोस्टिंग
धमतरी। प्रदेश भर के 13 पुलिस अफसरों को राज्य सरकार ने गृह विभाग से लेते हुये एसीबी और ईओडब्लु को प्रतिनियुक्ति पर सौंपा है। जिसमें प्रदेश भर के एक एएसपी पांच डीएसपी 5 टीआई और 2 सब इंस्पेक्टर शामिल है। इस सूची में कोतवाली थाना प्रभारी प्रणाली वैध का भी नाम शामिल है। इस आदेश के बाद उन्हें भी राजधानी जाना होगा। उक्त अधिकारियों में जिले के दो अधिकारी कुरुद एसडीओपी कृष्णकुमार पटेल व कोतवाली प्रभारी प्रणाली वैद भी शामिल है। एसीबी में पदस्थ किये जाने के बाद वे जिले से जल्द रिलीव होंगे। ऐसे में दोनो पदों पर नये अधिकारियों की पोस्टिंग होगी।
उल्लेखनीय है कि सिटी कोतवाली जिले का सबसे महत्वपूर्ण थाना माना जाता है ऐसे मेंं वर्तमान प्रभारी के एसीबी में जाने से नये थानेदार के नाम की चर्चा हो रही है। वैसे जिले में कई अनुभवी व काबिल अफसर है। लेकिन इनमें से कई अफसरों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार तबादला जल्द हो सकती है। बता दे कि कुरुद एसडीओपी श्री पटेल व कोतवाली प्रभारी श्री वैद ने कुरुद अनुभाग में अपराधो के नियंत्रण व रोकथाम के लिए बेहतर कार्य किया है। जुआ, सट्टा अवैध शराब, हत्या, लूट व असामाजिक तत्वों पर बेहतर कार्य किये है। श्री वैद ने थानेदार के रुप में बेहतर कार्य किये जो कि कुरुद, मगरलोड समेत जिले के अन्य थानो में सेवा देने के बाद कोतवाली थाने की जिम्मेदारी सम्हाल रहे थे।