नयापारा वार्ड में रंगमंच, चबूतरा का महापौर विजय देवांगन की उपस्थिति मे हुआ लोकार्पण
धमतरी। नयापारा वार्ड में सुरजू गौली घर के पास रंगमंच, चबूतरा का लोकार्पण मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद पूर्णिमा गजानंद रजक एवं वार्ड वासियों द्वारा किया गया. रंगमंच, चबुतरा का लोकार्पण होने पर वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद पूर्णिमा गजानंद रजक सहित पूरे नगर निगम का धन्यवाद कारभार व्यक्त किया. इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि पार्षद एंव वार्डवासियों की मांग पर रंगमंच,चबूतरा का निर्माण किया गया है। श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में रंग मंच बन जाने से सांस्कृतिक, धार्मिक, समाजिक आयोजनो के साथ अन्य आयोजनों के लिए वार्ड में ही एक उचित स्थल मिल जायेगा.
इस दौरान ममता मानिकपुरी, मालती,कमल,लता,गौरी सोनी, शकुंतला सोनी,उमेश मानिकपुरी, उधो पवार,सागर निर्मलकर, गायत्री निर्मलकर, हेमनाथ, गीताबाई,टीकम सोनकर,गनिया सोनकर,आरती शर्मा,सकरा यादव,ऋषभ शर्मा,आकाश यादव,विशाल,दीपा गौली,शेखर गौली,पुनेश्वर साहू,सुधेश यादव,मनोज गौली,विनोद गौली,तामेश्वर पवार,दशरथ निर्मलकर,ललित देवांगन,धर्मेंद्र देवांगन,प्यारेलाल सोनकर सहित वार्डवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।