कार्यकर्ता भूपेश सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो को जन-जन तक पहुंचाए-विपिन साहू
दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने बतौर दोनर जोन प्रभारी देवपुर में ली कार्यकर्ताओ की बैठक
धमतरी । प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर दोनर जोन एवं सेक्टर कमेटी की संगठनात्मक बैठक डोंगेश्वर धाम देवपुर में बतौर जोन प्रभारी दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने ली. बैठक पेड़ के नीचे चौपाल में हुई। इस अवसर पर विपिन साहू ने संगठन को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने बूथ कमेटी, सेक्टर कमेटी और जोन कमेटी को आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस की सरकार किसान व मजदूर हितैषी है। हमारी सरकार आमजन की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने पर काम कर रही है।जोन कमेटी के कार्यकर्ता द्वारा सरकार के कामों को आमजन तक पहुंचाने और भी ज्यादा जोरशोर से काम करने की बात कही.विपिन साहू ने आगे कहा कि भूपेश सरकार ने सभी वर्गो का विकास किया है.भाजपा के 15 सालो के कार्यकाल की तुलना में भूपेश सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में कंही अधिक कार्य हुए हैं.इन्ही कार्यो और जनकल्याणकारी योजनाओ को लेकर जनता में बीच हमें जाना है.जमीनी स्तर के कार्यकत्र्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं हैं.पिछले विस चुनाव की तरह ही इस बार भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने कार्यकर्ता जुट जाये. बैठक में सह प्रभारी आलोक जाधव महामंत्री जिला कांग्रेस,सह प्रभारी कुबेर चंद्राकर सदस्य कृषि उपज मंडी,धमतरी,घनश्याम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, जोन अध्य्क्ष विश्राम साहू, गेंद राम साहू सेक्टर अध्यक्ष,राजेंद्र भारद्वाज, रामखिलावन साहू, कमल नारायण सोनकर, हरीश चंद्राकर सभी सेक्टर अध्यक्ष,अशोक साहू सोसायटी अध्यक्ष दोनर, हरनारायण साहू पूर्व सोसायटी अध्यक्ष अर्जुन ओझा,तिलक साहू सरपंच, धनशाय साहू सरपंच परसुली, रघुनाथ साहू नवागांव, शोभाराम सिन्हा, आदि उपस्थित थे।
————————-