Uncategorized
भारतीय जैन संघटना महिला शाखा ने सार्थक स्कूल के दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई गांधी जयंती
वृक्षारोपण प्रतियोगिता में रुपाली प्रथम, द्वितीय रहे संतोष पारख
धमतरी भारतीय जैन संघटना महिला शाखा ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती सार्थक स्कूल में दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया.दिव्यांग बच्चों को उपहार दिए.बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई . भारतीय जैन संघटना का आभार व्यक्त किया गया. अध्यक्ष वंदनाचार्य ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया.3 महीने से वृक्षारोपण की जो प्रतियोगिता चल रही थी उसके परिणाम की घोषणा की गई.जिसमें प्रथम स्थान रुपाली और द्वितीय स्थान में संतोष पारख रहे.सभी को बधाइयां दी.
इस अवसर पर संरक्षक सरला पारख, गौरी लोढ़ा संगीता नितिन गोलछा रूपाली मिन्नी शिमला पारख सहित भारतीय जैन संघटना की सदस्य उपस्थित रहे.