भाजपा की सरकारों ने लाया गरीब के जीवन मे बदलाव – कविन्द्र जैन
जनता चाहती है बदलाव - अरविंदर मुंडी
सियारी नाला शक्ति केंद्र की बैठक मे भाजपा प्रत्याशी को जिताने लिया गया संकल्प
धमतरी. सिहावा विधानसभा के सियारी नाला शक्ति केंद्र में आयोजित बैठक मे स्थानीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने कहा कि केंद्र मे अटल जी की सरकार और उसके बाद नरेन्द्र मोदी की सरकार ने तथा राज्य मे डॉ रमन सिंह की सरकार ने देश के हर वर्ग के जीवन मे बदलाव लाने का काम किया । चाहे खाद्य सुरक्षा हो, पक्का आवास हो, स्वास्थ्य बीमा हो या फिर सड़क, बिजली, पानी की सुविधा हो, भाजपा की सरकारों ने ही अंतिम पंक्ति मे बैठे व्यक्ति की सुख सुविधा की चिंता की है । न केवल अपने जीवन मे खुशिहाली के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ी के कल्याण के लिए भाजपा की सरकार केंद्र और राज्य मे बनाना आवश्यक है । कांग्रेस ने सिर्फ भ्रष्टाचार, अपराध और वादखिलाफ़ी की है । जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अब राज्य मे बदलाव चाहती है । गोबर से लेकर शराब तक राज्य मे सिर्फ घोटालों की सरकार है। वृद्धावस्था पेंशन हो या विधवा पेंशन या फिर बेरोजगारी भत्ता सभी मामलों मे भूपेश ने छलने का काम किया । मछुआ नीति को लेकर स्थानीय लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है । तेंदुपत्ता संग्राहकों को मिलने वाली सुविधाएं समाप्त कर दी गयी है । सिहावा क्षेत्र की विधायक की निष्कृयता का लाभ भी भाजपा प्रत्याशी श्रवण मरकाम को मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास को रोकने का काम भी इस सरकार ने किया है । सभी ने भाजपा प्रत्याशी श्रवण मरकाम को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया । बैठक में मुख्य रूप से कुकरेल मंडल के सह प्रभारी महेश गोटा कुकरेल मंडल के महामंत्री संजय मरकाम एवं शक्ति केंद्र के प्रभारी बृजलाल मांडवी, ग्राम पंचायत सिहारी नाला के सरपंच जगत प्रकाश मरकाम, विष्णु साहू, हरिराम सोरी, रमेश गोटा, अशोक पटेल, विनोद मांडवी, लखनलाल टेकाम, अमर निषाद, मोहित विश्वकर्मा, गहन लाल निषाद, काशीराम मरकाम, सत्य प्रकाश मरकाम, आनंद निषाद सहित ग्रामवासी उपस्थित हुए।