विश्व हिंदू परिषद ने 50 से अधिक बहनो को सनातन संस्कृति, संस्कार, राष्ट्रवाद ,हिंदुत्व,देश रक्षा ,यद्ध कला, अस्त्र ,शस्त्र एवं आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के लिए बालोद भेजा
धमतरी। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल धमतरी का समाज हित राष्ट्र हित और धर्म हित सकारात्मक कार्य निरंतर जारी है। जिससे प्रभावित होकर युवा भारी संख्या में जुड़ रहे हैं जिन्हें संगठन द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है पिछले दिनों 60-70 युवाओं को प्रशिक्षण लेने रायपुर भेजा गया। 15 मई को जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिला कार्यकारी दीपक ठाकुर और जिलामंत्री रामचंद देवांगन के नेतृत्व में भखारा, मगरलोड, कुरूद, नगरी, धमतरी के 50 से ज्यादा युवतियां दुर्गावाहिनी आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए जिले से बालोद के लिए रवाना हुए। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें बंदूक चलाना, लाठी चलाना, ताईक्वांडो, कराटे, तलवारबाजी के साथ देश, धर्म, समाज एवं सनातन संस्कृति का प्रशिक्षण दिया जाएगा। और वे प्रशिक्षित होकर अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर युवतियों को आत्मरक्षा और धर्म संस्कृति का प्रशिक्षण देंगे और जिलेभर में हिंदुत्व जागरण के क्षेत्र में समाज सेवा एवं धर्म रक्षा का कार्य करेगें। जिला कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति है, अपने भविष्य के निर्माण के लिए, राष्ट्र को आंतरिक अशांति एवं सशस्त्र विद्रोह से बचाने और राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशिक्षण जरूरी है। मोहन साहू प्रांतीय पदाधिकारी ने बेटियों को मास्टर ट्रेनर बनकर अपने क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने के लिए प्रेरित किया। जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा प्रशिक्षण में कड़ा मापदंड होता है जिसमें विषम परिस्थितियों में जीना सिखाया जाता है और अभाव में रहकर निखरना सिखाया जाता है। जिलामंत्री रामचंद देवांगन ने संगठन के प्रशिक्षण के महत्व और भविष्य में होने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी। आरएसएस के प्रांतीय अधिकारी मोहन साहू ने विश्व हिंदू परिषद धमतरी के कार्यों की सराहना की।