कांग्रेस जिला अध्यक्ष, महापौर व मंडी अध्यक्ष की उपस्थिति हुआ आमदी में शासकीय नवीन राशन दुकान का शुभारंभ
धमतरी. नगर पंचायत आमदी में राशन कार्डों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। जिससे उचित मूल्य की दुकानों में हितग्राहियों को राशन लेने दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. नागरिकों को सहज सुलभ तरीके से शासन की ओर से मिलने वाली राशन सामग्री को पहुंचाने के उद्देश्य से नगर पंचायत आमदी में नवीन राशन दुकान का शुभारंभ किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना एवं विशेष रूप से नगर निगम के महापौर विजय देवांगन, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष ओंकार साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज साहू, नेता प्रतिपक्ष आमदी गजेन्द्र कुम्भकार उपस्थित रहे। अतिथियों ने फीता काटकर उचित मूल्य की दुकान का लोकार्पण किया. एवं राशन दुकान का निरीक्षण कर प्रसन्नाता जाहिर की तथा राशन दुकान संचालित करने वाले महिला समूह से बात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि वार्ड से राशन लेने वाले हितग्राहियों को समय पर राशन प्रदान करें तथा शासन द्वारा निर्धारित समय पर दुकान खुला रखें। ताकि राशन लेने आने वाले हितग्राहियों को किसी प्रकार की परेशानियों न हो गोदाम के अंदर व बाहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें. कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि वर्तमान में हमारी कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा अधिक से अधिक सुविधा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है हमारा सरकार दृढ़ संकल्पित है ताकि घर-घर तक राशन पहुंच जाए हमारा प्रयास है कि राशन दुकान बड़े ताकी लोगों को राशन लेने में दिक्कतों का सामना करना ना पड़े.
महापौर विजय देवांगन ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद विकास के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. एक से अधिक राशन दुकान संचालित होने से लोगों को आसानी से राशन उपलब्ध हो पाएगा समय की बचत भी होगी। कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू ने कहा कि सरकार का मकसद है कि हर व्यक्ति एवं घर घर तक राशन पहुंचे यह सरकार का प्रयास है जिसके लिए राशन दुकान की संख्या भी बढ़ाई जा रही है ताकि लोगों को राशन लेने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े इस दौरान हेमंत माला, उमानंद कुंभकार, कविता साहू, अनीता ठाकुर, कोमल यादव, भीखम साहू, ऊषा देवांगन, भागी देवांगन , भूषण साहू, भुनेश्वरी साहू, जफर खान, दीगेश्वर साहू, पारसमणी साहू, चितेन्द्र साहू, तोषण माला, ऋषभ ठाकुर, उमेश साहू, इंदर साहू, हिमांशु साहू, दिंगेंद्र तिवारी, जय देवांगन, राजेश माहेश्वरी, तोषण साहू, देवसिंह साहू, चिंता साहू, मां शीतला स्व सहायता समूह के सदस्य गण खेमलता देवांगन, आशोबाई गेडाम, गंगाबाई कुंभकार, सुकारो बाई कुंभकार, बसंती गेडाम, कौशील्या, केसर बाई पाड़े, द्रौपदी साहू सहित वार्ड वासी एवम नगरवासी उपस्थित रहे ।