कलेक्टर के निर्देश पर शहर के विभिन्न स्कूलों में आयुष्मान कार्ड बनाने 4 अगस्त को होगा शिविर का आयोजन
धमतरी. कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने शेष बचे हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए महाअभियान चलाने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया था जिसके पालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे जिले में 4 अगस्त को अभियान चलाकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत धमतरी शहर के विभिन्न स्कूलों में शेष बचे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक एक दिवसीय महा अभियान शिविर लगाया जा रहा है।
यहां लगेंगे शिविर
शहर में 40 वार्ड अंबेडकर वार्ड,श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्वामी विवेकानंद,महात्मा गांधी,औद्योगिक,आमापारा, कोस्टपारा,गोकुलपुर, जालमपुरा जोधापुर, टिकरापारा, डाकबंगला,दानी टोला वार्ड,नयापारा, नवागांव,पोस्ट ऑफिस,बठेना, बनिया पारा , ब्राह्मण पारा, मकेश्वर,मराठा पारा,महंत घासीदास,महिमा सागर वार्ड l, मोटर स्टैंड वार्ड,रामपुर l,रामसागर पारा पिसाई पर पश्चिम, रिसई पारा पूर्व लाल बगीचा, विंध्यवासिनी,शीतला पारा,सदर उत्तर,सदर दक्षिण, सरदार वल्लभभाई पटेल, सालेवार पारा,सुंदरगंज,सुभाष नगर,सोरिद भाटा, हाटकेश्वर वार्डो के सरकारी स्कूलो एवम राशन दुकानों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।