स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला संघ कार्यकारिणी एवं परिषद की हुई बैठक
धमतरी. डीईओ टीआर जगदल्ले एवं पदेन जिला आयुक्त के निर्देशन तथा विनोद पाण्डेय जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता, डीके साहू जिला सचिव के नेतृत्व मे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी के जिला संघ कार्यकारिणी एवं परिषद की बैठक हुई। जिला सचिव के द्वारा वर्ष 2024- 25 हेतु वार्षिक कार्ययोजना को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। विनोद पांडे जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्काउटिंग की गतिविधियां बच्चों को अंदर से सुसज्जित एवं व्यवस्थित करने का एक सशक्त माध्यम है साथ ही सेवा भाव को विकसित कर बच्चों को राज्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए तैयार किया जाता है। स्काउटिंग का संगठन सदैव ही समाज को सेवा के लिए प्रेरित करता है। बैठक को वनिता मगर, नम्रता पाठक, गणेश साहू, नीरज रणसिंह, प्रकाश राय, माहेश्वरी ध्रुव आदि ने संबोधित किया। संचालन डीके साहू जिला सचिव ने किया।
बैठक में संजय जैन, नीरज रणसिंह, गणेश साहू, वनिता मगर, नम्रता पाठक, अंजली दुबे उपाध्यक्ष, लक्ष्मण राव मगर कार्यालय आयुक्त, माहेश्वरी ध्रुव सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी, गोविंद मगर आजीवन सदस्य प्रतिनिधि, हनुमान वर्मा कोषाध्यक्ष, नेमलाल गंगेले डीओसी स्काउट, जीवन लाल साहू, टिकेश्वर पांडे सह सचिव, रजनी जगताप संयुक्त सचिव, योगेश्वर साहू, भारत लाल साहू वरिष्ठ सलाहकार, दिनेश्वरी नेताम जनपद पंचायत अध्यक्ष नगरी, प्रकाश राय प्राचार्य डाइट नगरी, गायत्री बोदले, थानेश्वर साहू, अमित कंवर, भुवन लाल यादव, भूपेंद्र सोनी, प्रतिभा रॉबर्ट, ललिता पटेल, मंजूषा साहू, मानसिंह कपूर, मोहित बनपेला, दुधेश्वर साहू सचिव नगरी, राजेश तिवारी, मनीषा शर्मा प्राचार्य, ललिता साहू, दीनानाथ पांडे, जे रामकरण, गणेश्वर साहू, हेमंत साहू, हिरेंद्र साहू, नीलकमल आदि उपस्थित रहे।