आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं – ओंकार साहू
विधायक नें ग्राम बोडरा में 21 लाख के तीन निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
धमतरी। धमतरी विधानसभा के ग्राम बोडरा (सम्बलपुर ) में क्षेत्रीय दौरा के दौरान धमतरी विधायक ओंकार साहू नें 21 लाख के तीन निर्माण कार्य यादव भवन की प्रथम तल में सामुदायिक भवन निर्माण , दूसरा आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 के लिए भवन निर्माण , तीसरा उप स्वास्थ्य केंद्र से लोमस घर तक सीसी रोड निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। विधायक के अनुशंसा से महज 9 महीने के कार्यकाल में तीन निर्माण कार्यों का सौगात पाकर ग्रामवासी उत्साहित नजर आए।
भूमिपूजन में विधायक के साथ समस्त गांव वासियों ने गाईती से जमीन को खोदकर सभी जगह भूमिपूजन को सम्पन्न बनाया। धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा क्षेत्र का विकास ही मेरा पहली प्राथमिकता हैं उन्होंने कहा एक नई माँ को अपने दैनिक जीवन में सहायता की आवश्यकता होती है, यदि उसे बाहर जाना हो, कुछ काम करना हो और घर के आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में योगदान देना हो। तो आंगनबाड़ी केंद्र छोटे बच्चों के पालन-पोषण की उनकी सबसे महत्वपूर्ण जि़म्मेदारियों में योगदान देकर माँ के तनाव और थकान को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विधायक नें कहा आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं. इन आंगनबाड़ी केंद्रों का महत्व इस वजह से है ये बच्चों और महतारियों की देखभाल, स्वास्थ्य सेवा, और शिक्षा से जुड़े काम करते हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों के द्वारा देश के हर गांव और शहर में बच्चों को बेहतर पोषण, स्कूल की शुरुआती शिक्षा, और स्वास्थ्य सेवाएं जानकारी दिया जाता हैं.
इस भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू , सरपंच उकेश्वरी फल्लेस साहू, पूर्णिमा बनपेला जनपद सदस्य, उपसरपंच ईश्वर साहू , प्रीतम साहू विधायक प्रतिनिधि बोडरा , हरिश्चंद्र साहू, कीरतू यादव, फल्लेश साहू , गणेश्वर हंसराज ललिता , ताराबाई , बोधन , पूनम , चंदूलाल, भारती जोहत्री, श्यामलाल कुमारी बाई , चंद्रकला , जागेश्वर , गायत्री, गीता नागर्ची, तोमीन पूर्णिमा , सुखबाई साथ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।