महासमुंद लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर महासमुंद में हुई भाजपाइयों की बैठक
विधायक अजय चंद्राकर सहित जिले के वरिष्ठ नेता हुए शामिल
धमतरी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी बैठक महासमुंद भाजपा कार्यालय मे संपन्न हुआ.बैठक में पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल , संगठन महामंत्री पवन साय , बस्तर क्लस्टर के प्रभारी अजय चन्द्राकर , सांसद चुन्नीलाल साहू , लोकसभा के प्रभारी मोतीलाल साहू ने चुनावी रणनीति से लेकर पार्टी के कार्यक्रमों को प्रत्येक बूथो तक पहुँचाने के लिए मार्गदर्शन दिये.
बैठक में मुख्य रूप से महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी जिला के अध्यक्षगण, विधायकगण, पूर्व सांसदगण, पूर्व विधायकगण, प्रदेश के पदाधिकारीगण, ज़िला एवं विधानसभा के प्रभारीगण, सभी विधानसभा के संयोजकगण, ज़िला के महामंत्रीगण, कार्यक्रमों के ज़िला संयोजकगण सहित भाजपा के अपेक्षित पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए उक्त जानकारी भानु चन्द्राकर, भाजपा ज़िला संयोजक गाँव चलो अभियान धमतरी, भाजपा प्रदेश पदाधिकारी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छ.ग ने दी है.