मोबाइल टीवी लैपटॉप के कारण बच्चे मानसिक रोग से ग्रसित हो रहे हैं- हेम हिरवानी
संगीत का क्षेत्र भी प्रतिभा निखारने का सशक्त माध्यम है- कुशाग्र साहू
धमतरी – जिला साहू समाज अध्यक्ष अवनेंद्र साहू के निर्देशानुसार झिरिया परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष श्री डेरहू राम साहू के मार्गदर्शन में शासकीय हाई स्कूल देवपुर में कैरियर गाइडेंस व निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम में 13 मई सोमवार को श्रीमती हेम हिरवानी साहू ने बालकों में दिमागी असामान्य व्यवहार पर आधारित विशेष चर्चा व संवाद किया गया। वर्तमान समय में टीवी, मोबाइल ,लैपटॉप के कारण बच्चों का विकास नहीं हो पा रहा है और वह इसके आदी होते जा रहे हैं ।उसके दुष्प्रभाव से अनेक रोगों का शिकार होकर तनाव ,चिड़चिड़ापन, आंखों की रोशनी का कम होना आदि मानसिक विकार बढ़ रहा है। इन्हें माता-पिता व शिक्षक के सहयोग से दूर किया जा सकता है। जितना हो सके बच्चों को इन सबसे दूर रखने का प्रयास करें। संगीत की शिक्षा प्रदान करने वाले कुशाग्र साहू विद अंतिम के छात्र ने संगीत में रुचि रख अपनी प्रतिभा निखारने के टिप्स दिए ।वाद्य यंत्र हारमोनियम, तबला, कैसियो, गिटार आदि में पारंगत होकर सामाजिक सेवा व आर्थिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। गीत अरपा पैरी के धार ,जाने बलमा क्यूं घोड़े पर सवार है, फेरों ना नजर से नजरिया ,गीतों पर तबला वादन कर सबका मन मोह लिया। संस्कृति साहू ने प्रकाश और परावर्तन के संबंध में बताया , पूर्वा साहू ने ए पी जे अब्दुल कलाम को प्रेरणा स्रोत कहा। तथा देश प्रेम ,राष्ट्र प्रेम, हेतु युवाओं को रचनात्मक कार्यों हेतु प्रेरित किया। वंशानुक्रम का आणविक आधार पर उद्बोधन दिया तथा सभी अतिथियों को श्रीफल व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन प्राचार्य के .पी .साहू ने किया। इस अवसर पर डॉ. गणेश प्रसाद साहू, गजानंद साहू मनोवैज्ञानिक ,चंद्रहास साहू, अंजोरी राम साहू ,खोवा राम साहू , कांशीराम साहू ,वल्लभ साहू ,व गणमान्य नागरिक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। उक्त जानकारी जी पी साहू ने दी है.