Uncategorized
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं में धमतरी में आदित्य रहे प्रथम, सकल जैन श्री संघ ने दी बधाई
धमतरी । कल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें डीपीएस धमतरी के छात्र आदित्य बरडिया ने जिले में टॉप किया। अग्रणी रहने पर उनके निवास जाकर सकल जैन श्री संघ के सचिव आकाश गोलछा ने बधाई और शुभकामनाएं दी और उनके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। इस अवसर पर रानू डागा, भूपेश लूनिया, अरिहंत लुनावत, संकेत बरडिया, भोमराज छाजेड़, पिंटू डागा, घनश्याम शर्मा सहित समाजजन उपस्थित थे।