मसानडबरा के कमार युवा राजमिस्त्री का प्रशिक्षण लेकर हो रहे आत्मनिर्भर
धमतरी/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले मे विशेष पिछड़ी जनजाति कमार हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगरी के ग्राम मसानडबरा में कमार युवाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सहायक संचालक, कौशल विकास डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन कुरूद के सहयोग से गांव में कम्युनिटी कैम्प स्थापित किया गया है। इस कैम्प में गांव के 12 कमार युवाओं को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान युवाओं को भवन निर्माण संबंधी विभिन्न कौशल सिखाए जा रहे हैं। इनमें ईंट बिछाना, सीमेंट प्लास्टरिंग और अन्य तकनीक शामिल है। इस प्रशिक्षण से कमार युवाओं का आत्मविश्वास तो बढ़ेगा ही, साथ ही वे स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर होंगे।
गौरतलब है कि गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों को तैयार करने इन प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इससे न केवल उन्हें रोजगार मिलेगा, बल्कि गांव के अन्य लोगों को भी स्थायी आवास मिल सकेगा। इस पहल से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और उनका जीवनस्तर ऊपर उठेगा।