Uncategorized
जिपं सभापति तारिणी चंद्राकर के प्रयास से डांडेसरा में विकास कार्य स्वीकृत
धमतरी । जिपं सभापति तारिणी नीलम चंद्राकर द्वारा ग्रामीणों की मांग पर जिला पंचायत विकास निधि से ग्राम डांडेसरा में 0.50 लाख रूपये भांठापारा बजरंग चौक में टाइल्स निर्माण के लिए कार्य की स्वीकृति दिया गया हैं। जय दुर्गा उत्सव समिति भांठापारा डांडेसरा के सदस्य मदन यादव, पुराणिक यादव, बाहरू राम ध्रुव, सुनिल यादव, उमेश यादव, भोलू यादव, संतोष यादव, हिरामन यादव, भागवत यादव, नरसिंह साहू, कलाराम साहू, किशुन साहू, पुरुषोत्तम साहू, रामनारायण साहू, सुरेंद्र साहू, हरीश साहू, हितेश साहू, देवेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, गोविंद साहू, योगेंद्र साहू ने आभार व्यक्त किया हैं।