5 जुआरियों को रूद्री पुलिस ने किया गिरफ्तार, तास पत्ती व 7600 रूपये नगद जप्त
आरोपियों के विरुद्ध की गई छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम धारा 3(2)के तहत वैधानिक कार्यवाही
धमतरी । थाना प्रभारी रूद्री के निर्देश पर ग्राम बेन्द्रानवागांव रोड में कुछ लोगों द्वारा काट पत्ती ताश नामक जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर तत्काल गवाहों के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किये तो कुछ जुआडिय़ान पकड़े व कुछ भाग निकले पकडे गये जुआडियान का नाम पता पूछने पर अपना नाम विष्णु गोंड पिता पुरन चंद कोमरे 21 वर्ष शिव चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी,आकाश मसीह पिता अनिल मसीह 19 वर्ष निवासी टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली धमतरी, सुरेश ढीमर पिता बीरबल ढीमर 30 वर्ष मराठा पारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी, सूर्यकांत सिन्दे पिता स्व0 मधुकर राव सिन्दे 32 वर्ष बांसपारा थाना सिटी कोतवाली धमतरी, संतोष जगताप पिता स्व0 सुरेश जगताप 32 वर्ष निवासी बांसपारा वार्ड थाना सिटी कोतवाली धमतरी का रहने वाले बताये जिनके पास से 1000 रू. एवं फड़ से 6600 रू. जुमला रकम 7600 रूपए व 52 पत्ती ताश समक्ष गवाहन के जप्त किया गया आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा 3(2) छ0ग0 जुआ एक्ट का पाये जाने से थाना रूद्री में अपराध क्र.78/23 एवं छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम कि धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रुद्री निरी.सन्नी दुबे, सउनि.अरविंद नेताम, प्रआर0 संतेर सोरी,आर0 महेश्वर ध्रुव,जितेंद्र कुमार ठाकुर,योगेश नाग का विशेष योगदान रहा।