महाकालेश्वर शक्ति केंद्र में हर घर झंडा लगाकर मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर महाकालेश्वर शक्ति केंद्र जिसमे बनिया पारा व मोटर स्टैंड वार्ड के कार्यकर्ताओं के साथ स्थापना दिवस मनाया गया और हर घर भाजपा के तहत भाजपा झंडा घर घर लगाया गया जिसमें विधानसभा प्रभारी राजीव पांडे , झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी महेंद्र पंडित , जिला महामंत्री अविनाश दुबे शक्ति केंद्र के प्रभारी राजेश गोलछा , संयोजक संयोजक अजय चौबे सह संयोजक पन्ना थवाईत , मोटर स्टैंड वर्ल्ड के पार्षद प्राची सोनी जी, बनियापारा वार्ड की छाया पार्षद पिंटू सरिता यादव, मोटर स्टैंड वार्ड के पूर्व पार्षद राकेश चंदवानी , आमा पारा वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी बसपारा वार्ड पार्षद मिथलेश सिन्हा जी साथ में शक्ति गोपाल साहू , संजय सोनी संजय सोनी ,बसंत यादव आनंद पिंजनी दुर्गेश यादव चिराग आथा गुजराती समाज के पूर्व अध्यक्ष लक्खू भाई भानुशाली को एवं कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर हर्ष उल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया गया. संकल्प लिया गया की मेरा बूथ मजबूत, साथ में अबकी बार 400 पार का नारा दोहराया गया.