Uncategorized
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पॉलिटेक्निक कालेज में चुनाव सम्बन्धी तैयारियों का किया निरीक्षण
सभी तैयारियां तय समय सीमा में सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
धमतरी जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी तथा पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने स्थानीय भोपाल राव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतपेटी वितरण केंद्र व मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, ईवीएम और वीवीपैट मशीन की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीव्ही कैमरा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने बैरिकेट्स, गाड़ियों के पार्किंग स्थल एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस दौरान कलेक्टर ने धमतरी जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र सिहावा, कुरूद और धमतरी हेतु बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम का भी अवलोकन किया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी उपस्थित रहे।