बरसते पानी में भी मंच से नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने विसर्जन क़े दौरान दुर्गा समितियों का किया स्वागत

कुरूद नगर मे समस्त चौक चौराहों के नवरात्र के 9 दिन पूजा पश्चात माँ दुर्गा के विसर्जन शोभायात्रा में पुराना बाजार मे बोल बम सेवा समिति द्वारा आयोजित स्वागत मंच सजाकर बरसते पानी में भक्तिभाव के साथ नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर चन्द्राकर, बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर अपने पदाधिकारियों के साथ नगरवासियों, श्रद्धालुओं और दुर्गा समिति के सदस्यों, अखाड़ा दल के सदस्यों के संग उत्साह और उमंगों मे मातारानी को विसर्जित होने के लिए विदाई दिए.नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने कुरूद नगर के दुर्गा पंडालों के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों का 9 दिन नवरात्र में अच्छे से पूजा करने और नवरात्र उत्सव को उत्साह और उमंग बनाने के लिए नगरवासियों की ओर से कृतज्ञता व्यक्त किया गया.साथ ही नगरवासियों, श्रद्धालुओं को नवरात्र उत्सव के लिए बधाई दिये.बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने समस्त दुर्गा पंडालों के सदस्यों और श्रद्धालुओं का स्वागत कर मातारानी को नवरात्र उत्सव के साथ बिदाई पर स्वागत फुल बरसाये, संस्था के माध्यम से एक छोटा सा प्रयास किया गया भक्ति भाव में लगे श्रद्धालुओं और दुर्गा पंडालों के सदस्यों का अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त करना, बोल बम सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों का नगरपालिका अध्यक्ष का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किए, मंच संचालन समिति के पदाधिकारी प्रभात बैस ने किया.इस अवसर पर समिति के सदस्यों में संरक्षक सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष नंद आमदे, सहसचिव किशोर यादव, पूर्व न.प. उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, पार्षद अर्जुन ध्रुव, सदस्यों में संजु चन्द्राकर, मूलचंद सिन्हा, राज देवांगन, बादल चन्द्राकर, मुकेश कश्यप, कमलेश चन्द्राकर, हिमांशु साहू प्रवीण रेड्डी, देवेंद्र साहू , खोमन चन्द्राकर, खेमराज सिन्हा, मुकेश पवार, सुरज देवांगन, रामेश्वर ध्रुव, बल्लू सिन्हा, राजू निर्मलकर, प्रिंस चन्द्राकर अन्य सदस्यगण स्वागत मंच में उपस्थित रहे.


