रमसगरी गार्डन में 50 फीट ऊंची हाई मास्क लाईट से रोशन होगा प्रांगण, महापौर, पार्षदों और गणमान्य नागरिकों ने किया भूमि पूजन
शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के साथ-साथ नागरिकों को मूलभूत सुविधा कराई जा रही मुहैया :- विजय देवांगन
विजय देवांगन के नेतृत्व में शहर विकास की नई इबारत गढ़ रही है- सलीम रोकड़िया
धमतरी. नगर निगम क्षेत्र के रमसगरी गार्डन जो शहर के प्रमुख पार्को में से एक है जहां रोजाना सैकड़ो की संख्या सुबह शाम लोग घूमने आते है. ऐसे में लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के द्वारा हाई मास्क लाइट रमसगरी गार्डन में लगाया जा रहा है. जिसका भूमि पूजन विधि विधान से पूजा पाठ कर नगर निगम महापौर विजय देवांगन,जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष सलीम रोकड़िया,जिला कांग्रेस महामंत्री आलोक जाधव,प्रभारी सदस्य लोकनिर्माण विभाग राजेश ठाकुर,एमआईसी सदस्य राजेश पांडेय,पार्षद ममता योगेश शर्मा,दीपक सोनकर,नीलू पवार के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
शहर को स्वच्छ, सुंदर और आकर्षित बनाने नगर पालिक निगम महापौर विजय देवांगन के द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है जिसके चलते शहर को स्वच्छ रखने,राष्ट्रीय राजमार्ग बिजली पोल में एलईडी लाइट, घड़ी चौक, मकई गार्डन,पावर हाउस चौक, रत्नाबाँधा चौक सहित विभिन्न प्रमुख स्थलों पर धनहा धमतरी, मोर धमतरी, सुघ्घर धमतरी, हमर धमतरी,आई लव धमतरी जैसे अनेक स्लोगन लिखा हुआ एलईडी बोर्ड लगाकर शहर को और सुंदर बनाने का प्रयास किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने बताया कि रमसगरी गार्डन शहर के मुख्य पार्क में से एक है जिसमें रोजाना सैकड़ो की संख्या में नागरिक घूमने आते है हमारे द्वारा लगातार गार्डन को आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है. पार्क में आने वाले लोगों को और सुविधा उपलब्ध प्रदान करने आज हाईमास्क लाइट का भूमि पूजन किया गया है जिससे पार्क आकर्षक बनने के साथ-साथ यहां आने वाले लोगों को सुविधाए प्राप्त होगी. निगम द्वारा शहर के विभिन्न तालाबों का भी सौंदर्यीकरण किया जाना. गर्मी के दिनों में अमूमन शहर के तालाब सुख जाते थे लेकिन हमारे निगम टीम की मेहनत और प्रयास है कि विगत वर्षों से गर्मी के दिनों में जलस्तर बना रहता है. श्री देवांगन ने शहरी क्षेत्र में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। वही जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिया ने कहा की निगम में 138 साल बाद विजय देवांगन के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी है और कांग्रेस के महापौर बनने के बाद से धमतरी शहर विकास की नई इबारद गढ़ रही है। इस अवसर पर तनवीर कुरैशी, अंबर चंद्राकर,पवन यादव,संजू यादव,संतोष नाग,महेंद्र कुमार, मंगलू निर्मलकर,हेमंत सहारे,विजय चंद वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।