Uncategorized

जनता का जनादेश ही देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की सुंदरता है — नीलम चंद्राकर

चर्रा के विकास में सभी दे बराबर सहयोग -तारिणी चंद्राकर

मूलचन्द सिन्हा 

कुरुद. ग्राम पंचायत चर्रा में नवनिर्वाचित सरपंच और पंचो का शपथ ग्रहण एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि नीलम चन्द्राकर अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी कुरुद एवं अध्यक्षता क्षेत्र कि जनप्रतिनिधी जिला पंचायत सदस्य श्रीमति तारिणी नीलम चन्द्राकर ने की.क्षेत्र के बड़े ग्राम पंचायतो मे से एक चर्रा जहाँ चुनाव के पूर्व सत्ता पक्ष कि परीक्षा कि भांति चुनाव संपन्न होता है जिस पर खरा उतरते हुए अपने कुशल रणनीति से नीलम चन्द्राकर ने लगातार तीसरी बार चर्रा में जीत का परचम लहराया, नीलम चन्द्राकर ने पुनः अपनी काबिलियत सिद्ध करते हुए ऐतिहासिक जीत दिलाई.उक्त शपथ ग्रहण में नवनिर्वाचित पंच-सरपंच को संबोधित करते हुए कहा कि ये जीत एक प्रकार से जिम्मेदारियों का बंधन है जिसे स्वीकार करके हर जनता कि उम्मीदों पर आप सबको खरा उतरना है, जीत-हार से पहले किसी ने भाजपा को वोट दिया, किसी ने स्वतंत्रत प्रत्याशी को दिया होगा इन सब बातो को दरकिनार कर पूरा गांव आपका है और आप उनके सेवक बन गए. किसी विषय पर मतभेद जरूर हो लेकिन मनभेद नही रहना चाहिए. गांव के सभी नागरिक के साथ समान व्यवहार करना आप सभी जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है. जनप्रतिनिधी बनना मतलब कठिन राह पर चलना है इससे पहले आप सब एकाकी जीवन व्यतीत कर रहे थे अब गाँव प्रमुख मतलब सबके सुख – दुख आपका होगा ये चार लाईन को आप अपने जीवन में उतार लो तो हर चुनौती बौनी हो जाएगी.मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है.

अध्यक्षता कर रही तारिणी नीलम चन्द्राकर ने समारोह पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत खुशी कि बात है कि एक गाँव के पाँच वर्ष के नीति- निर्धारण करने वाले लोगो के शपथ समारोह के गवाह बन रहे है. आज का दिन इतिहास में तब वर्णित होगा जब इन पाँच वर्षों में चर्रा का इतिहास बदलेगा. पुराने समय कि भंति राजा महाराजाओं का शासन कुछेक देशों को छोड़कर लगभग हर देश में समाप्त हो चुका है, प्रजातंत्र से ही सही और योग्य व्यक्ति का चयन जनता करके सेवा के लिए चुनती है, आज पूरे विश्व में भारत सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है! पुरे चर्रावासियों ने मिलकर जिसे चुनकर गांव का मुखिया बनाया है आप सब उनका बराबर साथ दे और गांव के विकास के सहभागी बने, आप सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधो को बहुत बहुत बधाई .शपथग्रहण समारोह को विशिष्ट अतिथि के तौर पर सम्मिलित , ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने भी संबोधित किया! कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष जानसिंह यादव , रामेश्वर साहु भानुप्रताप बैस, दुलेश्वर ध्रुव, अर्जुन साहु ,पप्पु राजपूत,वैभव चन्द्राकर भी बतौर अतिथि मंचस्थ थे! शपथ और उद्बोधन पश्चात कार्यक्रम का आभार गांव कि सरपंच कमलेश्वरी ध्रुव ने किया! पंचगण केशर साहु, चम्पा ध्रुव, सविता ध्रुव, केवरा यादव, गितेश्वर साहु, नरेंद्र पटेल, इशु साहु, चोवा साहु, भागवत यादव, डेरहु साहु,सोमप्रकाश साहु, खोमु साहु, गोपाल साहु, पुनऊ साहु, पुरानिक साहु, मंगतु साहु, लच्छु बैस, हरि बैस, लुकेश साहु, गोपी साही, राजकुमार साहु, ओंकार पटेल, शिव पटेल, किशन साहु, जीवन साहु, अमोली ध्रुव, सोनती साहु, देवराज एवं गांववासी उपस्थित रहे.

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!