मोदी सरकार ने भारत के नवनिर्माण, गरीबो के कल्याण का कार्य किया है-रामू रोहरा
सेमरा में हुआ लाभार्थी सम्मलेन, भाजपा प्रदेश मंत्री सहित भाजपाईयो ने किया लाभार्थियों का सम्मान
धमतरी। ग्राम सेमरा में भाजपा द्वारा लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया.जंहा अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा उपस्थित रहे.इस मौके पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई.इसके पश्चात् केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के योजनाओ के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया.इस मौके पर उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए रामू रोहरा ने मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों से अवगत कराया।कार्यक्रम के दौरान श्री रोहरा ने कहा कि बीते 9 वर्ष भारत के नवनिर्माण, भारत के गरीब कल्याण के 9 वर्ष रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर पल देश को महाशक्ति बनाने का काम किया है। जिसका परिणाम यह है कि आज पूरी दुनिया कह रही हैं कि 21 वीं सदी भारत की सदी है भाजपा विकास की नीति पर काम करके सबका साथ, सबका विकास की कहानी लिख रही है। आजादी के बाद से 65 वर्षों तक कांग्रेस एवं अन्य की सरकार रही, लेकिन देश की समस्या ज्यों की त्यों बनी रही. प्रधानमंत्री ने नौ साल में जितना काम किया उतना पिछले 60- 65 सालों में नहीं हुआ.उन्होंने गरीबों का पक्का मकान तथा शौचालय बनवाया. उन्हें राशन दिया. गैस सिलेंडर एवं चूल्हा दिया. कहा कि वर्तमान राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यों में बाधा पहुंचा रही है.मोदी सरकार हर मोर्चे पर सफल रही है लेकिन गरीबो और देश का विकास विपक्ष को रास नहीं आ रहा है और विभिन्न तरीको से केंद्र की योजनाओ में अडंगेबाजी कर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन जनता सब जानती है ऐसे में आगामी चुनाव में राज्य की लबरा भूपेश बघेल सरकार को उखाड़ फेकेगी.श्री रोहरा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगो को दी.इस अवसर पर इंदर चोपड़ा,नेहरू निषाद,रूपचंद साहू,राधिका साहू,केशव साहू,रमेश साहू,प्रीतम पंछी,संतोष चंद्राकर, खिलावन चंद्राकर,अविनाश दुबे ,खिलावन प्रजापति,सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे.