हर साल बारिश में डूबता है शहर, प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे शहरवासी – देशांत जैन
ड्रेनेज सिस्टम में सुधार हेतु नये व वृहद स्तर पर है प्लानिंग की आवश्यकता
साल भर पूर्व भी नये ड्रेनेज प्लान तैयार करने समिति बनाने की गई थी मांग लेकिन नहीं दिया गया ध्यान
धमतरी. धमतरी शहर की बदहाल ड्रेनेज सिस्टम से आम जनता त्रस्त हो चुकी है। साल दर साल जल भराव की समस्या बढ़ती जा रही है। लेकिन इसके निराकरण हेतु सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहे है। प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा हर साल बारिश के मौसम में शहरवासी भुगतते है। इस संबंध में युवा समाजसेवी देशांत जैन ने कहा कि बारिश के चौमासा शहरवासियों के आफत बनकर आता है। शहर के कुछ क्षेत्र ऐसे है जहां हल्की बारिश से भी जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। सालों से शहर में पानी निकासी व्यवस्था बिगड़ी हुई है। लेकिन इसके सुधार की दिशा में सार्थक प्रयास अब तक नहीं हो पाया है। दो दिन पूर्व हुई तेज बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। कुछ इलाको में 3-3 फीट तक पानी भर गया। घर व दुकानों में जल भराव की समस्या आई। यह समस्या नई नहीं है। लेकिन विंडबना है कि इस समस्या के निराकरण हेतु जन प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। देशांत जैन आगे कहा कि साल भर पूर्व ही ड्रेनेज सिस्टम में सुधार प्लान तैयार करने समिति बनाने की मांग की गई थी। जिसमे निगम के अधिकारी, आसपास के ग्राम पंचायतों जनप्रतिनिधि अधिकारी, पीडब्ल्यूडी व अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को शामिल कर समिति बनाने मांग रखी गई है। ताकि नये व वृहद स्तर पर प्लानिंग किया जा सके। लेकिन इन दिशा में ध्यान नहीं दिया गया। यह प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है। जिसका खामियाजा शहरवासी भुगत रहे है। शहर के पुराने पानी निकासी क्षेत्रो में कई कॉलोनियां विकसित हो चुकी जिससे जल निकासी और भी ज्यादा प्रभावित हो रहे है। पहले नाचन क्षेत्र बरसाती पानी की निकासी होती थी, लेकिन कालोनियां बनने से निकासी अवरुद्ध हो रहा है। सिर्फ नाली निर्माण व नालियो का सफाई से निकासी व्यवस्था दुरुस्त नहीं होगी। इसके लिए व्यापक व वृहद स्तर पर योजना बनाकर कार्य करना पड़ेगा। लेकिन जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों में इस ओर इच्छाशक्ति की कमी नजर आती है।