लीनेस क्लब द्वारा मनाया गया सावन महोत्सव
हरित श्रृंगार में नीला कापडिय़ा, शकुन्तला साहू रही विजयी, सावन क्वीन बनी अनिता बाबर
धमतरी. लीनेस क्लब धमतरी द्वारा नीला कापडिय़ा के निवास स्थान पर सावन महोत्सव मनाया गया। सभी बहने हरे परिधान में हरित श्रृंगार कर बहुत ही उल्लास व उमंग से भरे माहौल में फैशन शो के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।बहनों ने सावन के गीत गाकर डांस कर माहौल को खुश नुमाबना दिये। हरित श्रृंगार में नीला कापडिय़ा और शकुन्तला साहू विजयी रहे। वहीं सावन क्वीन अनिता बाबर बनी। मनोरंजक व आकर्षक गेम भी खेला गया। जिसमें सभी को पुरस्कार अध्यक्ष प्रभा श्रीवास्तव द्वारा दिया गया। महालक्ष्मी ग्रीन्स कॉलोनी में पर्यावरण मित्र बनाकर जिनको पौधे चाहिए था दिया गया ताकि पौधे सुरक्षित रहे। आगामी सितम्बर माह में होने वाली सेवा सप्ताह के कार्यक्रम के लिए सामान्य सभा की मीटिंग रखी गई।जिसमें सभी बहनो नेअपने अपने बहुमूल्य विचार विस्तार से रखे । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभा श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।आभार सुषमा नन्दा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में उषा गुप्ता, बलजीत कौर आनन्द, नलिनी सोनी, शकुंतला साहू, ज्योति शांडिल्य, जानकी गुप्ता, आरती कौशिक उपस्थित थे।