ढोल बाजे गरबा में गुजराती संस्कृति की दिखी झलक
राधिका, लक्की, सुहाना, भरत,प्रकृति ने प्रथम पुरस्कार पाया
धमतरी कबीर मंगलम ग्राउंड में आयोजित ढोल बाजे गरबा में बुधवार की शाम को गुजराती परिधान की थीम पर प्रतिभागियों ने गरबा रास की प्रस्तुति दी। सभी प्रतिभागियों ने गुजरात के गरबा नृत्य और पहनावे को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया।
फिमेल ग्रुप में राधिका गिनोरिया प्रथम ,आयुषी गिनोरिया द्वितीय,तथा धनेश्वरी साहू तृतीय, एवं मेल में लक्की द्विवेदी प्रथम ,अंकुश नंदा द्वितीय तथा दौलत वाधवानी तृतीय, गर्ल्स में सुहाना कुकरेजा प्रथम ट्विंकल दशहरा द्वितीय तथा पूनम सोनी तृतीय रहे, किड्स बॉयज में भरत शर्मा तथा किड्स गर्ल्स में प्रकृति अग्रवाल प्रथम ,पंखुड़ी गजेंद्र द्वितीय तथा राधिका शर्मा एवं दिव्यांशी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिए अतिथि के रूप में डॉ शैलेंद्र गुप्ता _ सहायक नोडल अधिकारी, लक्ष्मण राव मगर सहायक संचालक शिक्षा विभाग, अखिलेश तिवारी_ उपसंचालक समाज कल्याण विभाग गजानंद साहू _अध्यक्ष बाल संरक्षण समिति एवं डुमन लाल ध्रुव_प्रचार प्रसार अधिकारी, जिला पंचायत धमतरी ने गरबा ग्राउंड में आए ।
उपस्थित प्रतभागियों, नागरिकों को डॉ. शैलेंद्र ,एल मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।जज की भूमिका में रहकर श्रीमती अनुनंदा , हितेश रायचुरा , श्रीमती सोनिया पोपट एवं सुश्री सृष्टि गुप्ता जी ने परिणाम निकाले।पी. आर. ओ. श्रीमती प्राप्ति वाशानी ने बताया कि,19 तारीख को ड्रेस कोड_सफेद रंग (कॉम्पिटिशन नहीं) तथा 20 को प्रादेशिक वेशभूषा, 21 को ऑरेंज ड्रेस कोड, तथा 22 को गुजराती परिधान कॉम्पिटिशन एवं समापन समारोह तथा प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा।