Uncategorized
राजस्व और जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने हमर घर तिरंगा अभियान का किया आगाज
धमतरी । प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने आज जिले के पुराना कृषि उपज मण्डी परिसर से हमर घर तिरंगा अभियान का आगाज किया। मौके पर प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने 9 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत उपस्थित जनसमुदाय को शपथ दिलाई।
इस मौके पर विधायक सिहावा श्रीमती अंबिका मरकाम, रामू रोहरा, जीवराखन मराई, श्रीमती चंद्रकला नेताम सहित कलेक्टर नम्रता गांधी, सी ई ओ जि़ला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय सहित आदिवासी समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।