रेल्वे की कार्यवाही,पीड़ित परिवारो से मिले झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवैश हाशमी
धमतरी – ब्रांडगेज का कार्य जारी जहां पटरी बिछाना है वहां पर लगभग 15 मकानों को खाली करने मौखिक बोला गया था और 6 तारीख तक समय दिया गया था ये सुनकर झुग्गी झोपड़ी वाले भयभीत हो गए और बारिश में बेघर होने का डर सताने लगा उन्होंने झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हाशमी से संपर्क किए और उनके साथ नगर निगम और महापौर विजय देवांगन से उनके निवास में मुलाकात कर अपनी बस्ती की पीड़ा बताए जिस पर महापौर ने आयुक्त से बात कर उनके लिए उचित व्यवस्था करने कहे आयुक्त से मिलने झुग्गी झोपड़ी वाले कोष्टपारा में लगे जन समस्या निवारण शिविर गए वहां उपयुक्त से मुलाकात किए।महापौर द्वारा आयुक्त से बात करने पर आयुक्त ने इन झुग्गी झोपड़ी स्टेशन पारा बस्ती वालों के व्यवस्थापन के लिए इंजिनियर को निर्देशित किए जिस पर जैविक खाद महिमा सागर वार्ड में पी एम आवास योजना के अंतर्गत बन रहे बहु मंजिला मकान में व्यवस्थापन करने की व्यवस्था की जा रही है