Uncategorized
बिक्री के लिए बाजार पहुंचे गणति
धमतरी। कल गणेश चतुर्थी पर शहर में अनेक पंडालो में व घरो प्रतिष्ठानों में सैकड़ो की संख्या में गणपति विराजेंगे। शहर में रामबाग, इतवारी बाजार, बालक चौक, घड़ी चौक, कुम्हार पारा सहित अन्य स्थानों पर श्री गणेश की छोटी प्रतिमाओं की बिक्री हो रही है। बाजार में छोटी प्रतिमाएं 500 रुपये से लेकर 5 हजार तक उपलब्ध है।