श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव पर 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होंगे विविध कार्यक्रम
धमतरी । श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव पर 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गौ सेवा, आरती की थाल सजाओ प्रतियोगिता आदि अनेक कार्यक्रम रखे गए हैं।श्री अगवाल नवयुवक समिति धमतरी द्वारा आयोजित श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर 22 सितंबर रविवार को प्रातः 10 बजे से पीजी कालेज मैदान में 18 वर्ष के युवाओं का क्रिकेट मैच होगा। इसके अलावा गोला फेंक, दौड़ प्रतियोगिता भी होगी। 23 सितंबर से 30 सितंबर तक कैरम सिंगल, ब्लाक डाउन, लूडो, सांप सीढ़ी, सलिंगो, ब्रिक वाक आदि श्री अग्रसेन भवन में होगा। जिसमें 7 – वर्ष से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष के ऊपर तक के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। – बैडमिंटन सिंगल के मैच टिम्बर भवन में होगा। 29 सितंबर रविवार शाम 4 बजे से आनंद मेला, क्विज गेम, ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित है। 26 सितंबर गुरूवार की शाम 4 बजे राष्ट्रीय गौशाला बिलाईमाता मंदिर के पास गौ सेवा की जाएगी। 1 अक्टूबर मंगलवार को शाम 4 बजे से बाक्स क्रिकेट मैत्री विहार कालोनी में आयोजित किया गया है। 2 अक्टूबर बुधवार को शाम 4 बजे से अंताक्षणी प्रतियोगिता होगी। 3 अक्टूबर गुरूवार को प्रातः 9 बजे से नीबू दौड़, बलून दौड़, रस्सा खींच, स्लो साइकल प्रतियोगिता श्री अग्रसेन भवन में संपन्न होगी।थाल सजाओ प्रतियोगिता अग्रसेन भवन में रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए श्री अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल मो. नं. 9827163630, सचिव सोमदत्त गोयल 9350432879, उपाध्यक्ष अविनाश गर्ग 7000524900, सहसचिव अनुज अग्रवाल 7000836064 से संपर्क कर सकते हैं। सभी कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाए गए हैं। श्री अग्रवाल महिला समिति द्वारा श्री अग्रवाल महोत्सव जयंती के अवसर पर अग्रवाल भवन में 21 सितंबर से 3 अक्टूबर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 21 सितंबर को शाम 4 बजे से स्टोन आर्ट, शीशा सजाओ प्रतियोगिता, 22 सितंबर को शाम 4 बजे से कलश सजाओ प्रतियोगिता, राखी की थाली सजाओ प्रतियोगिता, 28 सितंबर को शाम 4 बजे से धार्मिक थीम, हरियाणवी या राजस्थानी डांस प्रतियोगिता, हास्यप्रद नोक-झोक, डिजाइनर पेपर नेल्स, रामनाम की कला बनाओ, करवा चौथ की थाली सजाओ प्रतियोगिता, भात के आरते की थाली सजाओ प्रतियोगिता रखी गई है। 30 सितंबर को सांप सीढ़ी, लूडो 1 अक्टूबर को क्रिकेट प्रतियोगिता मैत्री विहार कालोनी में आयोजित है। अधिक जानकारी महिला समिति की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, सचिव अनिता गोयल, सहसचिव प्रीति गुप्ता से प्राप्त कर सकते हैं।