छत्तीसगढ़ स्टेट रैंकिंग प्रतियोगिता 4 अगस्त से
धमतरी. अगस्त माह के 4,5 व 6 को वर्ष 2023 की प्रथम स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन धमतरी जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के द्वारा स्थानीय गुजराती समाज भवन में होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कैडेट में सब जूनियर, यूथ, जूनियर, हॉप्स और सीनियर स्वर्ग में बालक व बालिका दोनों प्रतिभागी होंगे। होप्स वर्ग में 11 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिका कैडेट वर्ग में 13 वर्ष से कम उम्र के बालक, बालिका सब जूनियर वर्ग में 15 वर्ष से कम उम्र के बालक, बालिका जूनियर वर्ग में 17 वर्ष से कम उम्र के बालक, बालिका यूथ वर्ग में 19 वर्ष से कम उम्र के बालक, बालिका प्रतिभागी के रूप में अपने अपने जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं। सीनियर वर्ग में 19 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ी अपने जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं। धमतरी जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा यह पांचवा टूर्नामेंट है। सभी वर्गों के विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के साथ मेडल व सर्टिफिकेट दिए जाते हैं तथा सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाता है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लगभग 200 खिलाड़ियों के आने की संभावना है। धमतरी जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए पंच लाइन “Every table is a playground” दी गई है। शहर के सभी वर्ग के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता को लेकर खासे उत्साहित हैं उन्हें अपने शहर के खेल प्रेमियों के समक्ष खेलना है ज्ञात हो कि शहर को दो होनहार खिलाड़ी आदित्य रायचूरा केडेट वर्ग में तथा अनुग्रह रंजन (सब जूनियर) वर्ग में विजेता होने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं । इसके अलावा शहर के कई प्रतिभावान खिलाड़ियों से स्कूल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ाया है। धमतरी टेबल टेनिस संघ सभी खेल प्रेमियों से निवेदन करता है कि आप की उपस्थिति खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेगी । यह जानकारी धमतरी टेबल टेनिस संघ के सचिव राजेश शर्मा ने दी है।अध्यक्ष पराग दोशी और राजेश शर्मा, प्रकाश कचवाय, नरेश पंजवानी, अशोक खंडेलवाल, प्रमोद शार्दुल, सौरभ नंदा, हरेश पंजवानी, योगेश रायचुरा, साकेत श्रीवास्तव, संकेत पारख, अमित लोढा, प्रियंका पटेल, जानवी महावर, अनुग्रह चौधरी, मयंक पंजवानी, अनुराग गुप्ता , संजीव शर्मा, आदित्य सेन , दिलीप लोढा , निर्मल जैन, विनय लालवानी, विजय असरानी, शरद रणसिंह, बॉबी पवार, सभी आयोजन की तैयारी में जुटे हैं.