मणिपुर हिंसा सिहासन के घमंड एवं निरंकुशता का है परिणाम – सोमेश मेश्राम
कांग्रेस पार्षद दल ने मणिपुर हिंसा पर जताया आक्रोश
धमतरी/ मणिपुर में मानवता एवं इंसानियत को शर्मसार करते हुए जो हिंसा की आग चारों तरफ फैली है ऐसी घोर घृणित कार्य की निंदा करते हुए भर्त्सना नगर निगम के कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता सोमेश मेश्राम द्वारा की गई है उन्होंने आगे कहा है कि भारत हमेशा से पंचशील के सिद्धांत को मानते हुए विश्व शांति का अग्रदूत होकर मैत्री भाव का संदेश देते आ रहा है लेकिन 2014 में केंद्र की सरकार जिन हाथों में आई है तब से लेकर आज तक मानव मानव के बीच खाई उत्पन्न कर पूरे देश को धर्म संस्कृति जाति संप्रदाय के नाम पर बांट दिया गया है जिसकी परिणीति है कि आज पूरा देश यहां पर भारतीय जनता पार्टी का राज्य सरकार है या उसके समर्थक दल का बीज है वहां प्रत्येक व्यक्ति अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं मणिपुर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है देश की जनता 2024 का इंतजार कर रही है कि ऐसे विभाजन कारी घमंड से भरा हुआ निरंकुश सत्ता को उखाड़ फेंके।