Uncategorized
रिटायर पुलिस अधिकारी शत्रुघन पाण्डेय ने राजीव भवन व विवेकानंद कॉलोनी में किया 200 पौधो का रोपण
धमतरी। सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक शत्रुघन पाण्डेय, पर्यावरण प्रेमी वैभव जगने द्वारा राजीव भवन, धमतरी थाना परिसर एवं विवेकानंद कॉलोनी में अपनी टीम के साथ पौधरोपण किया गया। वैभव जगने, श्री चौबे ने बालोद गहन से पिकअप में 200 पौधे लाये। जिनमें 150 पौधे राजीव भवन में वहीं 50 पौधे विवेकानंद कालोनी में रोपे गए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, मोहन लालवानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आकाश गोलछा ने भी पौधरोपण किया। ज्ञात हो कि धरती मां का श्रृंगार करते हुए आने वाले भविष्य में धरती के अंदर पानी का संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए लगातार 45 वर्षो से सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी शत्रुघन पाण्डेय वृक्षारोपण की मुहिम चला रहे है।