बरसात के मद्देनजर जलजनित बीमारी से बचाव हेतु निगम करें समुचित व्यवस्था- विजय मोटवानी
एलम,क्लोरीन,की पर्याप्त एवं गुणवत्तापूर्ण उपलब्धता के साथ फाँगिग, नियमित दवाई छिड़काव करने पार्षद ने आयुक्त का कराया ध्यानकृष्ट
बरसात के मौसम में अक्सर जलजनित बीमारी जिसमें डायरिया,डेंगू ,मलेरिया, सहित पीने के पानी के प्रदूषण से अनेक बीमारियां लोगों को ग्रसित कर जाती है विशेष कर निचली बस्तियों में ज्यादातर देखने को मिलता है उक्त गंभीर समस्या की ओर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं आमापारा वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी ने नगर निगम प्रशासन तथा आयुक्त विनय पोयम का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा है कि बारिश से पूर्व नगर निगम प्रशासन अलर्ट होते हुए नियमित रूप से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी की जांच करते हुए एलम की मात्रा को बरसात में प्रदूषण मटमैले पानी के कारण बढ़ाया जावे, पेयजल आपूर्ति करने वाली पानी टंकियां में क्लोरीन का प्रयोग नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में हो, पानी का ठहराव, ना हो जिससे लार्वा मच्छर की उत्पत्ति ना होने पाए इसके साथ ही फाँगिग मशीन का प्रयोग वार्ड में निरंतर हो इसके लिए नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग त्वरित रूप से कदम उठाकर योजना बनाते हुए शहरहित, जनहित तथा नगर निगम हित के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें श्री मोटवानी ने आगे कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के दिशा निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा है को आगे बढ़ने का पवित्र उद्देश्य रखती है जिसके लिए नगर निगम पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे है उसके लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने हम भारतीय जनता पार्टी के समस्त पार्षद तैयार हैं।