मनुष्यों द्वारा पर्यावरण से किए जा रहे खिलवाड़ से उत्पन्न हो रहा जल संकट – दीपक ठाकुर
जलजगार योजना पर विश्व हिंदू परिषद की आवश्यक बैठक
धमतरी। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल जिला धमतरी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन धमतरी द्वारा चलाए जा रहे जल जगार योजना पर गम्भीरता से चर्चा की गई ,जिसमें चारों प्रखण्ड के कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के अवसर पर जिला मंत्री ने जल की उपयोगिता के सम्बंध में चर्चा की गई, जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल द्वारा जल के संरक्षण पर बात की गई। जिला कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने भूमिगत जल के स्तर के लगातार डाउन होने पर चिंता व्यक्त की एवं इसका मुख्य कारण पर्यावरण से मनुष्यों द्वारा किए जा रहे खिलवाड़ को कारण बताया, महानदी का उद्गम एवं प्रवाह क्षेत्र मुख्यत धमतरी जिला है, और हमारा क्षेत्र एक वृष्टि छाया प्रदेश है पर अपने स्वार्थ के चलते लगातार नदियों से रेत का उत्खनन हमारे प्राकृतिक रैन वाटर हार्वेस्टिंग को समाप्त कर दे रहा है ,क्योंकि रेत उत्खनन के कारण नदियों द्वारा बहने वाला जल जो रेत से होकर भूमि के भीतर जाता है, वह रेत न होने के कारण भूमिगत नहीं हो पा रहा है ,और जलस्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।पृथ्वी का अस्सी प्रतिशत भाग जल से घिरे होने के बाद भी अमृततुल्य जल का सरंक्षण नहीं हो पा रहा है, जिला प्रशासन द्वारा सुझाए गए समस्त उपायों को सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को बताया गया और समझाया गया साथ ही साथ जल सरंक्षण हेतु शपथ दिलाई गई। मुख्य रूप से वर्षा के जल के संग्रहण हेतु घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाया जाए, इसके अलावा गांवो में तालाबों की सफाई, कुँओ की सफाई हेतु प्रेरित किया गया।मुख्य रूप से कार्यक्रम में डाकेश्वर साहू, बिट्टू ग्वालानी, गौरव जैन, चित्रेश साहू, मानव यादव, सत्यम सिन्हा, योगेंद्र साहू, दीपक सोनी, रवि साहू,दिलीप साहू, अमित सोना, एवं प्रांतीय अधिकारी मोहन साहू भी उपस्थित थे, उन्होंने कार्यकर्ताओ को संगठन विस्तार हेतु प्रेरित किया और जिला प्रशासन की जलजगार योजना की भी बहुत अधिक प्रशंशा की ।