स्मार्ट मीटर लगने से मीटर रीडरों के समक्ष आएगी बेरोजगारी की समस्या
विद्युत विभाग के अन्य पदों पर समायोजित करने संघ ने सौंपा ज्ञापन
धमतरी। स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडर श्रमिक ठेका कर्मचारी संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। मीटर रीडरो ने कहा कि प्रदेश में वितरण कंपनी द्वारा सभी उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया गया है, स्मार्ट मीटर लगने से उनका रोजगार समाप्त हो जायेगा, कई ऐसे भी मीटर रीडर है जो कई वर्षों से वितरण कंपनी में मीटर रीडर का कार्य करते आ रहे है और उनकी उम्र 40 के पार हो चुकी है। रोजगार समाप्त होने से परिवार के समक्ष आर्थिक व मानसिक समस्या की स्थिति निर्मित हो जायेगी। एक साथ हजारों लोगों के बेरोजगार हो जाने से कई परिवार बर्बादी की राह पर आ जायेंगे। इस संबंध में लिखित व मौखिक रुप से वितरण कंपनी के समस्त कार्यालय एवं पत्राचार के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हो पाया है। स्मार्ट मीटर लगने का कार्य मार्च माह से शुरु हो जायेगा। लेकिन मीटर रीडरों का क्या होगा, इस विषय पर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। राज्य सरकार द्वारा 9 फरवरी को पेश बजट में भी किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे मीटर रीडरो में काफी नाराजगी है और 1 मार्च से 5 मार्च तक हड़ताल करने व मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का निर्णय लिया गया है। संघ की मांग है कि स्मार्ट मीटर लगने के पूर्व मीटर रीडरों को वितरण कंपनी में ही जैसे विद्युत विभाग में लाईन परिचालक, हेल्फर, कार्यालयीन सहायक स्टाफ, स्टोर कीपर के पदों पर समायोजित किया जाये। ज्ञापन सौंपने के दौरान राजेश अग्रवाल, शैलेन्द्र दुग्गा, भोलाराम, शिव, ईशु साहू, विष्णु चक्रधारी, लालचंद, उत्तम चंद्राकर सहित अन्य मीटर रीडर उपस्थित थे।