शराब पिलाने से मना करने पर मारपीट कर पहुंचाया चोट
बुजुर्ग महिला के साथ युवकों ने की मारपीट, कल हुई 10 लोगो पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
धमतरी। जिले में कल दो स्थानों पर मारपीट की घटनाएं हुई जिसके खिलाफ थाने में अपराध दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनी थानान्तर्गत ग्राम देवपुर के बजरंग चौक के पास प्रार्थी सोमेन्द्र साहू 21 वर्ष अपने दोस्त के साथ शादी समारोह में शामिल होने गया था जहां पर शादी स्थल के पास बैठा हुआ इसी दौरान रोशन साहू, मोहन साहू व एक अन्य व्यक्ति ने आकर प्रार्थी को शराब पिलाने की जिद करने लगा मना करने पर आरोपियो ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाया। शिकायत के आधार पर थाना अर्जुनी में आरोपियों के खिलाफ 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसी प्रकार सिटी कोतवाली थानान्तर्गत रिसाईपारा छोटा बाजार के पास बुजुर्ग महिला दीप्ति जाधव 58 वर्ष ने थाने में मामला दर्ज कराया है कि उनका पुत्र दोस्तो के साथ खेलने गया था तभी आरोपी रहबर, फैजान व दो अन्य ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया। रिपोर्ट पर थाने में आरोपियों के खिलाफ 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था बेहतर बनाये रखने के उद्देश्य से कल कोतवाली में 5, अर्जुनी 1, मगरलोड 3, भखारा में 1 आरोपी के खिलाफ 107, 116 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।