दो परिवारों के बुझने वाली चिराग से लेना होगा हमें सबक-: विजय मोटवानी
महापौर पशुमुक्त सड़क हेतु जनहित में,ले ठोस व सार्थक निर्णय,न निभायें औपचारिकता
श्री मोटवानी ने आवारा मवेशियों की समस्या को लेकर की विशेष सामान्य सभा करने की मांग
धमतरी। नगर निगम के मेयर इन काउंसिल की संपन्न हुई बैठक को मात्र औपचारिकता बताते हुए भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल के कोषाध्यक्ष तथा आमापारा वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि राज्य में भाजपा की सरकार आने के बाद निगम प्रशासन मुस्तैदी के साथ जनहित के कार्यों को संपन्न करने के लिए लगी है तो दूसरी और यहां के चुने हुए जनप्रतिनिधि मात्र दिखावा करने में लगे हुए हैं जब नगर निगम में निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर का ज्वलंत समस्या सड़कों पर बैठे हुए मवेशियों से निजात दिलाने के लिए सभा कक्ष में बैठक आहूत किए थे तो यह खाना पूर्ति करने के लिए एम आई सी की बैठक आयोजित किये थे जिसमें कोई ठोस निर्णय भी नहीं लिया गया श्री मोटवानी ने आगे कहा है कि महापौर विजय देवांगन में यदि नैतिक साहस है तो बीते दिनों दो परिवारों के बुझने वाले चिरागों से सबक लेते हुए नगर पालिका निगम में निहित विशेष सामान्य सभा बुलाने के प्रावधान का अनुसरण करते हुए पक्ष विपक्ष सहित शहर के गणमान्य नागरिकों समाज से भी संस्थाओं को साथ लेकर आवारा पशुओं से सड़कों को निजात दिलाने कार्य योजना तैयार कर धरातल पर उतारना चाहिए यही आम जनता की मांग भी है और वर्तमान समय की आवश्यकता भी है।