Uncategorized
भगवान विश्वकर्मा सृजन, परिश्रम और कौशल के प्रतीक हैं – ज्योति हरख जैन
भखारा में धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जयंती

भखारा. राजमिस्त्री संघ द्वारा नगर में श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना एवं भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापना धूमधाम से दुर्गा मंच भठेली में की गई। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन, संघ अध्यक्ष राम भाऊ साहू,प्रीतम साहू, ज्ञानिक साहू, अभय सर, पुरनेश्वर सर,हितेंद्र साहू, छबिलाल निर्मलकर पार्षद सहित राजकुमार धीवर, विजय साहू, डाकेश साहू, सदस्य गण सहित अन्य सभी उपस्थित रहे। अतिथि स्वागत पश्चात् उद्बोधन में नगर पंचायत अध्यक्ष ने भगवान विश्वकर्मा जयंती की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा भगवान विश्वकर्मा सृजन, परिश्रम और कौशल के प्रतीक हैं।
