धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सेवा-भाव से जलाराम वृद्धा आश्रम में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले एक दशक में भारत को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाई है-कैलाश कुकरेजा
मोदी जी क़े नेतृत्व में देश ने न सिर्फ आर्थिक क्षेत्र में बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी मजबूती दर्ज कराई है-राजा रोहरा

धमतरी। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की जिला इकाई धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और सेवा-भाव से जलाराम वृद्धा आश्रम में मनाया गया। इस अवसर पर चेंबर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने वहां निवासरत बुजुर्ग माताओं के साथ जन्म दिवस का उत्सव साझा किया और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु आवश्यक सामग्री प्रदान की।चेंबर अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले एक दशक में भारत को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाई है। जीएसटी जैसी ऐतिहासिक कर व्यवस्था, डिजिटलीकरण, आत्मनिर्भर भारत अभियान, छोटे व्यापारियों के लिए आसान ऋण सुविधा और देश में निवेश को प्रोत्साहन देने जैसे अनेक कदमों से उन्होंने व्यापार और उद्योग जगत को नई दिशा दी है। प्रदेश उपाध्यक्ष राजा रोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित है। उनके नेतृत्व में देश ने न सिर्फ आर्थिक क्षेत्र में बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी मजबूती दर्ज कराई है। इस अवसर पर संगठन प्रभारी एवं आयोजन समिति के प्रमुख प्रमोद पांडेय, जिला उपाध्यक्ष सुरेश वरलानी एवं रविन्द्र सिंह छाबड़ा, चेंबर महामंत्री रमेश दीवानी, महेश चावला, रोशन बोधवानी, प्रदेश व्यापार संयोजक भाजपा अमित अग्रवाल, संगठन के सलाहकार एवं कार्यक्रम प्रभारी कन्हैया कामरानी, पंकज शर्मा, तथा लक्खू भाई मनुशाली प्रमुख रूप से शामिल हुए।

