इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल के निवास पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का भव्य स्वागत
मुजगहन स्कूल में किया गया हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट का शुभारंभ

इनरव्हील क्लब ऑफ धमतरी द्वारा 2025 को डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन की विज़िट के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।सुबह 10 बजे डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का भव्य स्वागत अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल के निवास पर किया गया। इसके बाद 11 बजे हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट का शुभारंभ मुजगहन स्कूल में किया गया।इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्कूल में लाइब्रेरी का निर्माण,हैंडवॉश स्टेशन की स्थापना,शू-रैक का निर्माण,फैन की व्यवस्था, स्कूल बिल्डिंग की पेंटिंग जैसे कार्य किए गए।इन सभी सुधारों के पश्चात मुजगहन स्कूल को हैप्पी स्कूल घोषित किया गया।इसी क्रम में क्लब द्वारा सार्थक स्कूल के स्पेशल बच्चों के लिए एक विशेष पहल की गई, जिसमें उन्हें क्लब की ओर से फैशनेबल कपड़े भेंट किए गए और उनके लिए एक फैशन शो का आयोजन किया गया।इन बच्चों की उत्साहभरी प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया, और बच्चों की मुस्कुराहट ने माहौल को भावुक एवं आनंदमय बना दिया।दोपहर 3 बजे क्लब की एग्जीक्यूटिव टीम के साथ बैठक आयोजित की गई, तत्पश्चात चेयरमैन श्याम मंदिर पहुँचीं, मंदिर के मुख्य द्वार पर इनरव्हील लोगो का अनावरण किया गया। ई -रिक्शा डोनेशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन चेयरमैन द्वारा किया गया। इसके बाद क्लब सदस्यों पायल गोयल, श्रुति अग्रवाल, पिंकी खंडेलवाल, ऋतु लुनावत, बीजल मेहता एवं शिल्पी खंडेलवाल द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।सार्वजनिक बैठक में रोटरी क्लब ऑफ धमतरी से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे. अमित जायसवाल एवं प्रेसिडेंट मनीष मित्तल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर क्लब की ई-बुक का विमोचन भी किया गया, जिसे क्लब की एडिटर श्रुति अग्रवाल ने तैयार किया था। पुस्तक में क्लब द्वारा किए गए विभिन्न प्रोजेक्ट्स का विस्तृत विवरण शामिल था।सेक्रेटरी नेहा लाठ ने अब तक किए गए सभी प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी।क्लब की आईएसओ ज्योति गोयल द्वारा सदस्यों के बीच आयोजित कंपोज़िशन प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पूनम मित्तल,द्वितीय प्रिया पंजवानी,तृतीय स्थान पायल गोयल ने प्राप्त किया।विजेताओं को पुरस्कार चेयरमैन के करकमलों से प्रदान किए गए।चेयरमैन ने क्लब द्वारा किए गए सभी प्रोजेक्ट्स की सराहना की और सदस्यों की टीम भावना की प्रशंसा की।
कार्यक्रम का समापन फेलोशिप हाई टी के साथ हुआ।इस सफल आयोजन में क्लब की अध्यक्ष सुधा अग्रवाल और सचिव नेहा लाठ की विशेष भूमिका रही।जानकारी मीडिया प्रभारी श्रुति अग्रवाल द्वारा दी गई।


