Uncategorized
ग्राम भोथीपार में शाकाम्भरी महोत्सव एवं भूमिपूजन समारोह में शामिल हुए विधायक, पूर्व महापौर
धमतरी । धमतरी विधायक ओंकार साहू मरार पटेल समाज के ईष्ट माँ शाकम्भरी महोत्सव के पावन अवसर पर ग्राम भोथीपार पहुंचकर मरार पटेल समाज के साथ हर्षोल्लास से शाकम्भरी महोत्सव मनाये। इस दौरान सामाज के मातृ शक्तियों नें नारी शक्ति परिचय देते हुए सुबह 11 से माँ शाकम्भरी व कलश शोभा यात्रा प्रारंभ किया। पश्चात मरार पटेल समाज भवन के पास आहता निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ। विधायक ओंकार साहू नें माँ शाकम्भरी महोत्सव , छेर – छेरा पर्व एवं आहता निर्माण कार्य के बधाई दी। पूर्व महापौर विजय देवांगन नें कहा समाज में समानता का जो शुरूवात हुआ हैं वो मरार समाज से हुआ हैं क्योंकि मरार समाज के महात्मा ज्योतिबा फुले नें पुरुष और महिला को समानता का हक दिलाने के लिए अनेक प्रयास किये हैं।