किलकारी कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई कार्यशाला
धमतरी/ भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पूरे प्रदेश सहित जिले में भी किलकारी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.एल कौशिक ने बताया कि गर्भवती माताओं और एक साल तक के बच्चों के माता-पिता के लिए अपनी तरह की अनूठी मोबाईल स्वास्थ्य सेवा है, जिसमें हर सप्ताह गर्भावस्था और एक साल के बच्चे को स्वास्थ्यगत सभी संदेश हितग्राही के मोबाईल पर प्राप्त होगी। इस कार्यक्रम के तहत 11 सितम्बर को धमतरी ब्लॉक का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य कार्यक्रम प्रबंधक श्री ए.किरण कुमार और कार्यक्रम अधिकारी श्री अमन चाण्डक तथा जिला सलाहकार डॉ.हिमेश्वर जोशी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। डॉ.कौशिक ने बताया कि आगामी 16 सितम्बर को कुरूद ब्लॉक और 18 सितम्बर को नगरी ब्लॉक में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।