जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर ने प्रभार क्षेत्र में बड़ी रैली निकाल कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने झोंकी ताकत
धमतरी । छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गया है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों ने जमकर ताकत झोंकी। वही धमतरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने अपने प्रभार क्षेत्र मे कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने विगत कई दिनों से लगातार स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाकर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के उपस्थित मे डोर-टू-डोर जनसंपर्क करते हुए चुनाव प्रचार-प्रसार का संचालन किया व चुनाव प्रसार के अंतिम दिवस श्री चंद्राकर ने स्थानीय एवं प्रभारी वरिष्ठ नेताओं के उपस्थित मे प्रोफेसर कालोनी, राधास्वामी नगर, परशुराम नगर, कुकरी पारा, मठ पारा, कैलाशपुरी, ब्रम्हपुरी, बूढ़ेस्वर महादेव मंदिर चौक तक बड़ी रैली निकालकर कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को विजय बनाने पूरी ताकत झोंक दी.
अंतिम दिवस प्रचार प्रसार के पश्चात श्री चंद्राकर ने कहा कि पूरे चुनाव अभियान को कांग्रेस पार्टी ने सकारात्मकता के साथ पूर्ण किया। कांग्रेस ने पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा, सभी बड़े नेता, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण पूरी सक्रियता के साथ चुनाव अभियान में जुटे हुए हैं। कांग्रेस की एकजुटता दिख रही है। चुनाव अभियान के दौरान जनता का रुझान साफ दिखा जनता बदलाव के लिए मतदान को आतुर है.
इस दौरान प्रमुख रूप से सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम, धमतरी विधायक ओंकार साहू, वार्ड प्रभारी मनोज कंदोई, सभापति जिला पंचायत सुमन साहू, सदस्य जिला पंचायत मनोज साक्षी, सभापति जिला पंचायत नारायणपुर गंगा सोरी, पार्षद मो.रियाज, प्रभारी बूथ नम्बर 134 रायपुर व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मगरलोड डिहूराम साहू, कुसुमलता साहू, चंद्रहास साहू, राजेश साहू, डॉ.गिरीश साहू, राजेन्द्र साहू, डाकुवर साहू, तोषण साहू, पंकज चंद्राकर, लिली श्रीवास, अभिलाषा पोयाम ,वार्ड अध्यक्ष महामाया मंदिर वार्ड रायपुर विकास जैन, नागेन्द्र वोरा, सत्येन्द्र नायक, अविनाश सिरके, अगदा ठाकुर, ममता राय, श्याम बावने,गोलू कुशवाहा ,मुंशाद अली, मो.ताहीर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।