दीपावली के शुभ मुहूर्त पर कुरूद मंडी में धान नीलामी का हुआ शुभारंभ
कुरुद। दीपावली के अवसर पर कुरूद कृषि उपज मंडी में धान की मुहूर्त नीलामी का आयोजन धूमधाम से हुआ। यह अवसर हर साल किसानों और व्यापारियों के लिए खास होता है, क्योंकि पूरे साल इस नीलामी का इंतजार किया जाता है। इस बार भी मंडी में उल्लास और उमंग का वातावरण रहा, जहां सुबह से ही किसानों और व्यापारियों ने मिलकर इस शुभ मुहूर्त का स्वागत किया। समारोह का आरंभ सुबह 10 बजे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना से हुआ। पूजा के बाद नारियल और मिठाई का प्रसाद वितरित किया गया और फिर धान की नीलामी का शुभारंभ हुआ। इस वर्ष 11, 265 कट्टा धान मंडी में बिक्री के लिए लाया गया। नीलामी में धान की विभिन्न किस्मों की बोली लगाई गई और प्रति क्विंटल कीमतें 2300 से लेकर 2700 रुपये तक पहुंची। प्रमुख किस्मों के लिए कीमतें इस प्रकार रही सरना नया 2101 से 2306 रुपये, आई आर 64 नया 2141 से 2396 रुपये, 1010 नया 2100 से 2409 रुपय,े महामाया नया 2281 से 2669 रुपय,े आरबी गोल्ड नया 2390 से 2521 रुपय,े सांभा नया 2300 से 2569 रुपये, ओम नया 2400 से 2700 रुपये, खदूवन 1300 से 1800 रुपये की बोली लगी। प्रमुख व्यापारियों में मुरारी महावर, राजेंद्र शर्मा, राजेश अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, श्याम बाजपेई, वीरेंद्र चंद्राकर, लालू शर्मा, सचिन महावर, अनिल चंद्राकर, अरुण केला, योगेश अग्रवाल, अजय केला, विनोद राठी, सरोज देवांगन, पन्नालाल सिन्हा, बालाराम चंद्राकर, तेनुराम सिन्हा शामिल थे। कृषि उपज मंडी के सचिव राजू रात्रे ने बताया कि दीपावली अवकाश के बाद इस शुभ मुहूर्त में धान की खरीदी की शुरुआत की गई है और पहले ही दिन 11 हजार से अधिक कट्टा धान की आवक हुई है। इस आयोजन ने एक बार फिर से यह साबित किया कि कुरूद कृषि उपज मंडी किसानों और व्यापारियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जहां वे अपनी उपज को अच्छे दामों पर बेचने के साथ-साथ अपनी मेहनत का फल प्राप्त कर सकते हैं।