सलोनी के रासेयो शिविर में आग से बचने के उपाय सिखाए गए
कंडेल नवीन महाविद्यालय का सात दिवसीय शिविर जारी
विशेषज्ञों ने आग लगने के प्रकार व बुझाने का तरीका बताया
धमतरी। ऐतिहासिक गौरव ग्राम कंडेल में स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय कंडेल द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम सलोनी में संचालित हो रहा है। इस शिविर के अंतर्गत प्रभात फेरी के माध्यम से गली भ्रमण जारी है। योग जुंबा एवं पीटी इत्यादि के माध्यम से शारीरिक फिटनेस पर ध्यान तथा बौद्धिक परिचर्चा के माध्यम से विभिन्न विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित कर स्वयंसेवकों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास पर बल दिया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला धमतरी के अग्निशमन दल को आगजनी घटनाओं पर जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया गया। मुख्य विषय विशेषज्ञ के रूप में सितेश पवार एवं उनकी टीम मौजूद थे। सर्वप्रथम अग्नि सुरक्षा संबंधी उपकरणों से सभी स्वयंसेवकों को परिचित कराया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि आग चार प्रकार से लगते हैं सामान्य आग, विद्युत दुर्घटना से लगने वाली आग, गैस से लगने वाली आग, तरल पदार्थ से लगने वाली आग, इनको बुझाने के तरीके भी अलग-अलग होते हैं। बौद्धिक परिचर्चा की सबसे खास बात या रही की अग्नि सुरक्षा के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ स्वयंसेवकों को फायर डेमोंसट्रेशन भी दिया गया जिससे स्वयंसेवकों को व्यवहारिक ज्ञान की प्राप्ति हुई।
इसी के साथ-साथ स्वयंसेवकों को जल से आग बुझाने के लिए फायर पाइप के द्वारा लंबी दूरी तक जल का छिड़काव करके आग बुझाने से संबंधित डेमो भी प्रदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सरपंच नरेश दीवाने कहा कि वर्तमान में आगजनी की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है, इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों को आग बुझाने के संबंध में जानकारी दिया जाना सभी के लिए लाभकारी साबित होगा। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो रवीश दास ने कहा कि आग पर काबू तभी पाया जा सकता है जब आग की प्रवृत्ति को समझा जा सके। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक युवराज तारक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से टिकेंद्र वर्मा, मानू नारायण सारथी डॉ संगीता गोयल दीक्षा सोम सविता लहरें इत्यादि मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में आमंत्रित विषय विशेषज्ञों को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ देकर सम्मानित किया गया।