धमतरी विधानसभा के अंतिम छोर डुबान में हुए अनेक विकास कार्य – शरद लोहाना
भूपेश सरकार ने समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कार्य किया है -ओंकार साहू
धमतरी। ग्राम पंचायत चिखली के आश्रित ग्राम माटेगहन में सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी ने की। विशिष्ट अतिथि मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण घनश्याम साहू, तानाजी राव रणसिंह अध्यक्ष जोन कांग्रेस कमेटी मोंगरागहन, छन्नू मरकाम अध्यक्ष सेक्टर कांग्रेस कमेटी अकलाडोंगरी, सदस्य जनपद पंचायत धमतरी जानकी बाई वट्टी, जिला महामंत्री अनीता ठाकुर, सरपंच हेमलता तारम, दयालु तारम, मनराखन यादव, हरीश यादव, नासिर खान, तुलसीराम तारम, दशोदा बाई कावड़े, रोशन तारम संजू साहू, गीतराम सिन्हा, पवन यादव थे। शरद लोहाना ने कहा कि सड़क निर्माण होने से जहां आमजनों को आवागमन में सुविधा होगी आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने प्रदेश की भूपेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने बाद से धमतरी विधानसभा के अंतिम छोर डुबान में अनेक विकास कार्य हुए है। ग्रामीणों और किसानों को उनका हक मिल रहा है। मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ मिलना शुरू हो गया है।