रिलायंस नर्सिंग कॉलेज लिमतरा छात्रो ने सार्थक स्कूल में आयोजित की कार्यशाला
कॉलेज के विद्यार्थियों ने विशेष बच्चों को गुड टच ,बैड टच, सेल्फ डिफेंस और हाइजीनिक खान पान का प्रशिक्षण दिया
नर्सिंग छात्रों से ड्राइंग कॉपी और कलर पेंसिल का उपहार पाकर बहुत खुश हुए सार्थक के बच्चे
धमतरी । धमतरी के रिलायंस नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के 59 छात्र-छात्राएं सहभागी हुए। सार्थक के विशेष बच्चों ने स्वागत गीत गाकर कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर आशीष साहू एवं मीनाक्षी साहू एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया। रिलायंस के छात्र- छात्राओं ने सार्थक के भारती और दिशा के साथ गुड और बैड टच का डेमो देकर सिखाया, कि बच्चों को अपनी सुरक्षा स्वयं कैसे करनी चाहिए।
दूसरे ग्रुप में हाथ धोने की विधि को सार्थक के बच्चे एकलव्य के साथ डेमो देकर, सभी बच्चों को समझाया और बताया कि, हाथ धोना कितना आवश्यक है, और नहीं धोने से हमें कौन कौन सी बीमारियां हो सकती है। तीसरे ग्रुप में योग में सूर्य नमस्कार, प्राणायाम ताड़ासन आदि योग द्वारा स्वस्थ रहने के तरीकों को बताया और नियमित योग करने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा कॉलेज की छात्राओं ने भक्ति गीत, प्रेरणा गीत, छत्तीसगढ़ी नृत्य, सुवा नृत्य द्वारा बच्चों का मनोरंजन किया।तत्पश्चात सार्थक के बच्चों ने भी योग प्रशिक्षक देविका दीवान के निर्देशन में सूर्य नमस्कार की सुंदर प्रस्तुति दी और कुलदीप बंजारे ने एकल डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसे देख कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने प्रसन्न होकर तालियों की गडग़ड़ाहट से बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
छात्राओं द्वारा विशेष बच्चों को म्यूजिकल गेम भी खेलाया गया, जिसमें बच्चों ने आउट होने पर अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।विशेष बच्चों का टैलेंट देख सभी अचंभित हो गए और कॉलेज के दोनों असिस्टेंड प्रोफेसर ने अपने उद्बोधन में कहा कि, सामान्य बच्चों को संभालने में हमें परेशानी होती है पर प्रशिक्षकों के धैर्य, साहस और ट्रेनिंग के फलस्वरूप ,विशेष बच्चे बहुत बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। और अपनी कार्यशाला का उद्देश्य बताया कि, सभी छात्र फस्र्ट ईयर के हैं और इन्हें थर्ड ईयर में मानसिक स्वास्थ्य की पढ़ाई करनी होती है इसीलिए फस्र्ट ईयर में इन बच्चों को विशेष बच्चों को मिलने और उनकी गतिविधियों को करीब से जानने के लिए, लाया जाता है।
सार्थक सचिव स्नेहा राठौड़ ने बच्चों की गतिविधि के बारे में बताते हुए ऑटिज्म, डाउन सिंड्रोम, सेरेब्रल पाल्सी वाले सार्थक के बच्चों के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने सार्थक के बच्चों से मिलकर बहुत कुछ सीखकर जाने की प्रसन्नता जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया और संस्था को योग और न्यूट्रीशियन का चार्ट भेंट किया तथा सभी बच्चों के लिए ड्राइंग कॉपी और कलर पेंसिल का उपहार दिया। अंत में छात्र-छात्राओं ने बच्चों के साथ डांस कर खूब एंजॉय किया एवं उनके साथ सेल्फी लेकर सार्थक की यादें अपने साथ ले गए। बच्चों ने हाथ हिलाकर दीदी, भैया को बाय कहा । इस अवसर पर प्रशिक्षक मैथिली गोड़े , सुनैना गोड़े , सखीना बाघमारे उपस्थित थे।