भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष शशि पवार के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व शुभचिंतकों ने दी बधाई
धमतरी। भारतीय जनता पार्टी धमतरी के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य शशि पवार का आज जन्मदिन है। इस अवसर उन्हे कार्यकर्ताओं, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, जनप्रतिनिधियों, शहर. मंडल अध्यक्षो, पदाधिकारियों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और शुभचिंतकों द्वारा बधाई दी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी श्री पवार को शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही है। इस मौके पर शशि पवार ने सभी स्नेही स्वजनों को उनकी भावनाओं के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने गुरुजनों और वरिष्ठ जनों के प्रति भी उनके आशीर्वाद के लिये आभार जताया। अपने जन्मदिन के अवसर पर श्री पवार ने अपने जन्मदिन पर उन्होंने अपने इष्ट से आशीर्वाद मांगा कि राजनैतिक जीवन मे रहते रहते वे यथा संभव अधिक से अधिक देश और समाज की सेवा कर सके। सभी सुखी, स्वस्थ रहे धमतरी जिला राज्य व देश तरक्की की ओर अग्रसर हो। यही कामना करते है।