रामधुनी का आयोजन धर्म,आस्था के साथ ही सत्संग का महत्वपूर्ण स्थान है -गोविंद साहू

क्षेत्र के ग्राम मोखा जिला धमतरी में त्री दिवसीय रामधुनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी दूसरे दिन पूर्व जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू कार्यक्रम में उपस्थित हुए.पितृ पक्ष के पावन अवसर पर आयोजित इस रामधुनी सम्मेलन में जहा हम पूर्वजों के तर्पण और मोक्ष के लिए पिंडदान करते हैं.रामधुनी का आयोजन हमें धर्म के साथ भागवत भक्ति,सतसंग भगवान राघवेंद्र सरकार की गुण गान करने का अवसर प्राप्त होती हैंlइससे सौभाग्य की बात हैं आयोजक समिति के इस पुण्य कार्य के लिए मैं शुभकामनाए देता हु की इस पुनीत कार्य के सहभागी बनाए भगवान की प्रार्थना भजन पुण्य कार्य की प्राप्ति होती है इस जीवन में भगवान का भजन ही इस जीवन में सार है बाकी सब मोहमाया है रामधुनी हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति और धर्म का धरोहर है जहा हम सब ग्रामवासी अपना पुण्य दान देकर इस राम रुपी गंगा का आयोजन करते है सभी गांव को इस पुनीत कार्य के लिए गांव, परिवार, समाज की सुख समृद्धि की कामना भगवान राघवेंद्र सरकार से करते हैं आप सबके उज्जवल भविष्य मंगलमय जीवन की शुभकामनाए इस अवसर पर प्रमुख रूप सेकार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती दमयनतिन साहू ने भी ग्राम वासियों को शुभकामना दी समिति की अध्यक्ष गिरधारी यादव, संचालक ध्रुव कुमार साहू,बलराम देवांगन, भीखम लाल कमलेश देवांगन,बलदाऊ साहू, समिति के पदाधिकारी संख्या में ग्रामवासी माता बहने उपस्थित रहे.
